एटा में गरीब कल्याण दिवस का
किया गया आयोजन, विकास खंड
शीतलपुर (एटा) पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद राजवीर सिंह व सदर विधायक विपिन वर्मा मारहरा विधायक वीरेंद्र लोधी तथा सत्यपाल सिंह राठौर विधायक अलीगंज व जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण
मौजूद रहे । एटा के सभी ब्लॉकों मे गरीब कल्याण दिवस मनाया गया, इस अवसर पर श्रम परिवर्तन अधिकारी यादवेंद्र विक्रम व राजेन्द्र कुमार द्वारा विकास खंड शीतलपुर मे कन्या विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत 10 पंजीकृत लाभार्थी श्रमिकों को कन्या विवाह योजना के अंतर्गत रुपये 55000/- प्रति लाभार्थी को प्रमाण पत्र वितरित किये गए, तथा एटा के अन्य विकास खण्डों में भी उक्त योजना के अलीगंज 10, जलेसर 10, मारहरा 10 व शीतलपुर मे 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। जनपद एटा में कुल चार स्थान पर श्रम विभाग द्वारा 40 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए इस मौके पर श्रम विभाग के श्रम प्रवर्तन अधिकारी, धर्म सिंह (कंप्यूटर ओपरेटर) व शरमेंद्र कुमार (सहायक लेखाकार) की देखरेख में लगभग 350 श्रमिकों का पंजीकरण कैंप में उपस्थित CSC कार्मिकों द्वारा किये गए। माननीय सांसद द्वारा कृषि विभाग कुछ किसान लाभार्थियों को बीज एवं कृषि यंत्रों का वितरण किया गया यह दिवस जिला एटा के समस्त विकास खंडों मे मनाया गया।
व्यरो रिपोर्ट
प्रवीण कुमार-7037346908
जिला संवादाता
ए०एम०बी न्यूज (एटा)।