आज 2 अक्टूबर का दिन बहुत महत्वपूर्ण है M S कान्वेंट स्कूल बहलोलपुर सकीट एटा में गांधी जी व लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गयी सभी वच्चो को विना बस्ता के बुलाया गया (कोविड 19 का पालन करते हुए ) टीचरों ने बारी बारी से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जी के प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाये व उनके बारे में बताया इस अबसर पर स्कूल के प्रवन्धक महोदय श्री संजीव यादब ने वच्चो को 2 अक्टूबर के बारे में विस्तार पूर्वक बताया बाद में वच्चो को मिष्ठान वितरण कर छुट्टी कर दी
देश को नारा देने बाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे लालबहादुर शास्त्री जी एक नारा था जय जबान जय किसान
इस अबसर पर अतुल जेन रोली राजपूत मीनेश यादव तुलाराम यादब प्रवीन कुमार नीलेश व अमर सिंह आदि स्टाफ मौजूद रहे
व्यूरो रिपोर्ट
प्रवीन कुमार जिलां संबाददाता amb न्यूज़ एटा