*जिलाधिकारी ने उचित दर की दुकानों पर पहुंचकर निशुल्क राशन वितरण का लिया जायजा*
------------------------------------------------------------------
*पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत डीएम ने राशन कार्ड धारकों को वितरित किया खाद्यान्न*
------------------------------------------------------------------
एटा। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने शहर के अरूणा नगर में संचालित उचित दर की दुकानों पर पहुंचकर निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कर लाभार्थियों को खाद्यान्न प्राप्त कराया। डीएम ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा खाद्यान्न वितरण का एक बड़ा अभियान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत चलाया गया। इस योजना के तहत वर्ष 2021 में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी जनपद के जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया जा रहा है,
जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत रविवार से वृहद खाद्यान्न वितरण योजना पुनः शुभारंभ करके इसे होली तक बढ़ाया जा रहा है। इस योजना के तहत वितरण के अलावा एक किलो चना, एक किलो नमक, एक किलो तेल एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो जिसमें 20 किलो गेहूं 15 किलो चावल मिलेगा। पात्र गृहस्थी प्रति यूनिट 5 किलो दिया जा रहा है। सरकार का मानना है कि यह सभी को वितरण होगा एवं वितरण पूरी तरह से पारदर्शिता रहेगी। डीएम ने राशन की दुकानों पर मौजूद लोगों से अपने समस्त परिवारीजन, आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों का वैक्सीनेशन कराने की अपील की,
इस अवसर पर डीएसओ राजीव कुमार मिश्रा सहित अन्य कर्मचारीगण, लाभार्थी मौजूद रहे,