Latest News

राशन की घटतौली को लेकर आगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने adm एटा को दिया ज्ञापन

2021-08-15 13:13:20 Business

राशन की घटतौली एवं वितरण की परेशानियों को आंगनबाड़ियों ने एडीएम को बताया..!
*आँगनबाड़ी संघ ने दिया ज्ञापन दिनाक 12 अगस्त 2021

एटा। जिले की आँगनबडियो ने शासन की राशन वितरण नीति को लेकर पैदा हो रही परेशानियों से अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) को लिखित ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा गया है नई वितरण नीति के तहत खाद्य सामग्री जिले भर में स्वयं सहायता समूह द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचाई जा रही है जो खुलमखुल्ला घटतौली का सबब बनी हुई है। वितरण एजेंसी सहायता समूह 15 दिन लेट कर करके सामग्री पहुंचा रहे है जिसकी मात्रा बेहद कम होती है।
इसी तरह गेहूं चावल पहले जो आंगनबाड़ियों को उपलब्ध कराया जाता था वह राशन डीलर द्वारा सीधे लाभर्थियों को दिए जाने का प्रावधान है जिसमे व्यवहारिक दिक्कत यह हो रही लाभार्थी राशन डीलर तक नही जाना चाहते। परिणाम स्वरूप अधिकांश राशन डीलर के पास पड़ा रहता है।
एडीएम प्रशासन विवेक मिश्रा ने जिला पूर्ति अधिकारी एवं डीपीओ से जानकारी की उन्हें इन परेशानियों का संज्ञान लेने के लिये कहा। एडीएम ने आश्वस्त किया यदि घटतौली के साथ राशन दिया जा रहा तो वे वजन करा कर जितनी मात्रा है उतनी रिसीव करें। तथा कौन डीलर या एजेंसी है उसकी यहां शिकायत करें। ज्ञापन देने बालो में संघ की  जिलाध्यक्ष मीना शर्मा, राजेश यादव, मंजू सिंह ,सुनीता शिव कुमारी, आदि अनेको आँगनबड़ियाँ उपस्थित रही।

Adsence

Related Post

Adsence