Adsence

एटा के सैनिक मैदान में समाजबादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव व वरिष्ठ नेता का हुआ शाम लग भग 6, 30 मिनट पर आगमन
इस सभा का नाम विजय रथ यात्रा 2022 के नाम से की गई इस विजय रथ यात्रा रैली में बहुत भीड़भाड़ देखने को मिली अध्यक्ष जी के आने से पहले सपा के वक्ताओं ने बीजेपी सरकार की आलोचना की औऱ कहा 2022 में सपा की सरकार आएगी और इस विजय रथ यात्रा में लग भग लाखो की भीड़ देखने को मिली उनका एटा आने का समय दोपहर 2 बजे का समय था पर उनका आना 6, 30 पर आए तब तक बहुत जनता अपने घर जा चुकी थी पुलिस प्रशासन भीड़ को संभालते नजर आए सपा के कार्यकर्ता को कोई दिक्कत न होने पाए
इस अबसर पर सपा जिलां एटा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे
शाम को आने के बाद किया जनता को संबोधित
व्योरो रिपोर्ट amb न्यूज़ एटा