Adsence

आज विकास खण्ड सकीट में बाल विकास परियोजना अधिकारी मधु बाला वार्ष्णेय के द्बारा पोषण पखबाड़ा का आयोजनकिया गया इसका शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी अनुज मिश्रा ने फीता काटकर किया
इस अबसर पर phc प्रभारी डॉक्टर गौरव यादव वार्ड मेम्बर ग्राम प्रधान A N M आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व लाभर्थियों में किशोरियों में जरूरत बाली सामग्री बाटी गयी
इस प्रो ग्राम में गोद भराई का भी प्रोग्राम के साथ साथ अन्य प्रोग्राम मनाए गए
पोषण पखबाड़े से संबंधित जानकारी cdpo एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा समस्त लोगो को दी गयी इसी वीच
अवनीश मिश्रा BPM व बीना देवी BMM
आदि भी मौजूद रहे
व्यरो रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
जिलां संबाददाता amb न्यूज एटा